दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए महज दो एकदिवसीय मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक अपना नाता तोड़ने का फैसला लिया है. अब वह राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़कर इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर से जुड़ेंगे. बता दें कि ओलिवियर ने काउंटी टीम यॉर्कशायर के साथ तीन साल का करार किया है.

26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 10 टेस्ट में 48 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने 3 बार 5 विकेट हाउल और 1 बार मैच में 10 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा ओलिवियर ने दो वनडे में तीन विकेट प्राप्त किए हैं.

काउंटी क्लब यॉर्कशायर ने ट्वीट कर लिखा, “डुआने ओलिवियर के तीन साल के अनुबंध के बाद हम बहुत ख़ुश हैं.”

तेज़ गेंदबाज ने अपने इस निर्णय को लेकर कहा, “मुझे यॉर्कशायर से एक प्रस्ताव मिला, तो मुझे पता था कि क्लब के लिए हस्ताक्षर करना मेरे और मेरे परिवार दोनों के लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा.”

गौरतलब है कि डुआने ओलिवियर के इस फैसले ने समस्त क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. आईसीसी विश्व कप से पहले उनका यह फैसला वाकई में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

Leave a comment