बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की धीमी पारी के चलते भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी थी. भले ही धवन ने टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली हो, लेकिन इसके लिए उन्होंने 43 गेंदें खर्च कर डाली. वह सलामी बल्लेबाज हैं और पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में उनसे तेज गति से रन बनाने की उम्मीद की जाती है. अब राजकोट में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिष श्रीकांत ने धवन की जगह केएल राहुल से ओपनिंग कराने की मांग की है.

कप्तान विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में केएल राहुल को पिछले मुकाबले में उनकी जगह नंबर-3 पर खिलाया गया था. विराट की वापसी पर राहुल को उनके लिए जगह बनानी पड़ेगी. अगर राहुल कहीं और टीम में फिट बैठते हैं तो वह ओपनिंग स्लॉट है, जहां बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने IPL में खूब सफलता बटोरी है. 2020 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए श्रीकांत का मानना है कि एक हार से खिलाड़ियों के चयन पर चिंता नहीं करनी चाहिए.

श्रीकांत ने कहा, “मेरे विचार में दिल्‍ली की हार से ज्यादा परेशां नहीं होना चाहिए. T20 विश्व कप को देखते हुए प्रयोग जरूरी हैं और अच्छी टीम बनाने के लिए आपको ख़राब नतीजों को भी स्वीकार करना होगा.” उन्‍होंने आगे कहा, “टीम मैनेजमेंट को आज नहीं तो कल टीम संयोजन बनाना ही पड़ेगा. वर्कलोड मैनेजमेंट भी जरूरी है. भारत को पावरप्‍ले में रनगति बढ़ाने की जरुरत है. रोहित शर्मा बेहतरीन पारियां खेलते हैं, लेकिन शिखर धवन सफल नहीं हो रहे हैं, जिससे टीम को नुकसान हो रहा है. मुझे धवन की सोच सही नहीं लगती. वह अपना नेचुरल गेम नहीं खेल रहे हैं, जो टीम को नुकसान पहुंचा रहा है. मैं इस प्रारूप में धवन को बाहर करके राहुल को ओपनिंग पर भेजना सही समझता हूं. रोहित के साथ आक्रामक बल्‍लेबाज होगा तो टीम इंडिया को तेज शुरुआत मिल सकती है.”

वहीं श्रीकांत ने ऋषभ पंत को अभी मौके मिलने की वकालत की.

Leave a comment