भारतीय टीम के पास इस वक्त दुनियां का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है, मगर सवाल ये उठ रहा है कि 2019 विश्व कप में भारतीय टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुनेश्वर कुमार के अलावा चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर किसे चुना जाएगा।
चौथे गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव का नाम सामने आ रहा है, तो क्रिकेट के कई विशेषज्ञ खलील अहमद को मौका दिए जाने की बात कह रहे हैं। जो भी हो लेकिन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि उमेश यादव तेज गेंदबाज के रूप में बेहतर विकल्प हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान नेहरा ने कहा, ” उमेश यादव के पास विश्व कप में गेंदबाजी का अच्छा अनुभव है। अगर हम इस तर्ज पर चलें तो भारत 2015 विश्व की तरह ही उमेश यादव को मौका देगा। साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी मौका दिया जाएगा। खलील नया लड़का है। उनके पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट का भी ज्यादा अनुभव नहीं है। उनकी गति भी पहले से कम हुई है, लेकिन किसी भी युवा गेंदबाज के साथ ऐसा होता है। वो सीखेंगेे और पहले से बेहतर होते जाएंगे।
उमेश यादव ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के दौरान पांच मैचों में 26 विकेट निकालकर विदर्भ को दूसरी बार खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भी उमेश यादव को जगह दी गई है।