रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से पराजित कर टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की. अपनी टीम की हार के बाद राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया. रहाणे के अनुसार उनकी टीम ने अब तक अच्छा क्रिकेट खेला है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी टीम को किस्मत का साथ मिल जाए तो वे मैच का पासा पलट सकते हैं. कप्तान ने टीम की हार को लेकर निराशा व्यक्त की है.

रहाणे के मुताबिक, “इस हार से मैं काफी निराश हूं. पहले 10 ओवरों में हमने काफी अच्‍छी शुरुआत की थी, लेकिन गेंदबाजी के दौरान आखिरी पांच ओवरों में काफी ज्‍यादा रन पड़वाने के कारण हमें मैच में हार का सामना करना पड़ा, जब धोनी बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो उनके सामने गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो रहा था.”

उन्होंने कहा, “ड्यू के कारण छह ओवरों के बाद गेंदबाजों के लिए बॉल को ग्रिप कर पाना भी मुश्किल हो रहा था, लेकिन चेन्‍नई की टीम ने अच्‍छी गेंदबाजी की और लगातार अंतराल पर विकेट निकाले. अगर सच कहूं तो हमने सभी तीन मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन किया है. अगर थोड़ा किस्‍मत का साथ मिल जाए तो हम मैच पलट सकते हैं.”

उल्लेखनीय है कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एमएस धोनी की 46 गेंदों में 75* रनों की नाबाद पारी की बदौलत राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 168 रन ही बना सकी.

Leave a comment