कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 39 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि गिल कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहते हैं.

कार्तिक ने कहा, “वो कठिन परिस्थितियों में शांत रहते हैं, जो कि एक बेहतरीन स्किल है. उन्होंने हमारे लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.”

बता दें कि कोलकाता के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में सुनील नरेन और क्रिस लिन की गैर मौजूदगी में जो डेन्ली के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली थी.

कार्तिक के अनुसार, “वो जानते हैं कि जब भी मौका होगा. उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर भेजा जाएगा. अगर ऐसा नहीं भी होता है तो वो नंबर-7 पर बल्लेबाजी करके और टीम को जीत दिलाकर खुश हैं.”

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पराजित किया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली ने उसको 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 63 गेंदों में 97* रन की नाबाद पारी खेली थी.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment