कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। टीम ने अपने शुरूआती चार मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है। टीम की सबसे शानदार जीत बैंगलोर के खिलाफ रही जहां टीम ने आंद्रे रसेल की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत 205 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी टीम की जीत पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय टीम के ओनर शाहरूख खान को दिया है। अपने एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा,” शाहरूख खान बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उनका दिल बहुत बड़ा है।”

कार्तिक ने आगे कहा,” किंग खान की सबसे अच्छी बात यह है कि वो क्रिकेट में कड़ी प्रतिद्वंदिता की हमेशा ही वकालत करते हैं। वह एक शानदार क्रिकेट प्रेमी हैं, जिस तरह से वो टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं वो काबिले तारीफ है। मैंने उनके साथ बेशक ही अभी कम वक्त बिताया है, लेकिन मैं कह सकता हूं कि वो एक शानदार मालिक हैं। मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं जो उनकी टीम की तरफ से खेल रहा हूं।”

कार्तिक ने साथ ही यह भी कहा जब भी टीम जीतती है शाहरूख अपनी शुभकामनाएं देने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।

Leave a comment

Cancel reply