रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 56वें मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से पराजित किया. साथ ही मुंबई अंक तालिका में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर भी पहुंच गई. मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई की यह 9वीं जीत थी, वहीं इस हार के बाद केकेआर को मौजूदा टूर्नामेंट से हाथ धोना पड़ा. मैच के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भरोसा जताया कि उनकी टीम अगले साल धमाकेदार वापसी करेगी.
कार्तिक के अनुसार, “जीत की इच्छी थी, लेकिन कभी-कभी चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती. ये हमारा सर्वश्रेष्ठ सीजन नहीं था. कई विभाग हैं, जहां सुधार किया जा सकता है और मुझे यकीन है कि हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे.”
बता दें कि कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में महज 133 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य को 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लसिथ मलिंगा के 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के दो-दो विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने केकार को आसानी से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने भी अहम अर्धशतक जमाया.