कैनबेरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पेट कमिंस की गेंद सिर में लगने से चोटिल हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने को कोई ख़तरा नहीं है. हालांकि उन्हें गर्दन और नाक में चोट लगी है. श्रीलंकाई टीम के कोच चंडिका हथुरा सिंघा ने इस बात की पुष्टि की है.
चंडिका के अनुसार, “करुनारत्ने अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल उनकी अच्छी हालत है, लेकिन वो जिस तरह से मैदान पर गिरे थे वो थोड़ा डरावना था.”
आपको बता दें कि पेट कमिंस श्रीलंका की पहली पारी के 31वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक गेंद 142 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी, जो सीधे जाकर करुणारत्ने के हैलमेट पर लगी.
यह चोट इतनी जबरदस्त थी कि श्रीलंकाई बल्लेबाज गेंद लगते ही मैदान पर गिर गया. इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर की सहायता से मैदान से बाहर ले जाया गया. चोट लगने से पहले वह 46 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है.