ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और एक साल का प्रतिबंध हटने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर ने वनडे सीरीज में भारत की हार का कारण महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी को बताया है. बता दें कि कंगारुओं ने भारतीय दौरे पर मेजबानों को टी-20 सीरीज में 2-0 से और वनडे में 3-2 से पराजित किया था.

हालांकि वनडे सीरीज में टीम इंडिया शुरूआती मैच जीतकर 2-0 से आगे बनी हुई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 3-2 से पटखनी दी.

वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से एमएस धोनी को आराम दिया गया था, जिसको लेकर डेविड वॉर्नर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

बकौल वॉर्नर, “एमएस धोनी आखिरी के मैच नहीं खेले और मुझे लगता है कि वो एक बहुत बड़ी कमी रही और हमारे पास मौका था. विपक्षी टीम के नजरिए से धोनी जैसे खिलाड़ी का मैच पर काफी प्रभाव रहता है. अपने 15 खिलाड़ी चुनते समय कई टीमों को काफी सिरदर्द रहता है.”

Leave a comment