श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. संगकारा ने दोनों भारतीय खिलाड़ियों की कप्तानी में बड़ा अंतर बताया है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि धोनी अपने खिलाड़ियों पर खुद से अधिक भरोसा रखते हैं, जब कि कोहली उनके लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं. साथ ही संगकारा ने दोनों को श्रेष्ठ खिलाड़ी भी बताया.
संगकारा ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, “दोनों की तकनीक एक दूसरे से काफी अलग है. हालांकि दोनों ही श्रेष्ठ खिलाड़ी और बेहतरीन कप्तान हैं. धोनी खुद से ज़्यादा अपने साथी खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं.”
पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने कोहली की कप्तानी को लेकर कहा, “दूसरी तरफ कोहली अपने खिलाड़ियों से ज़्यादा खुद पर निर्भर रहते हैं. वे उनके लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने को हमेशा आगे रहते हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोहली एक बेहतरीन कप्तान हैं, लेकिन आईपीएल में भी उन्हें ऐसा ही करने का प्रयास करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “फैंस धोनी की आलोचना करते हैं कि अब उनका वक़्त चला गया है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि खिलाड़ी धोनी को लेकर ऐसी धारणा रखते होंगे. वो हमेशा एक आदर्श खिलाड़ी रहेंगे.”