क्रिकेट के मैदान पर हमेशा कूल नज़र आने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज में अपने नए लुक में नज़र आएंगे. बता दें कि धोनी की हेयरस्टाइलिस्ट सपना मोती भवनानी ने उन्हें नया हेयरस्टाइल दिया है.
सपना मोती भवनानी ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर धोनी की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें धोनी अपने छोटे बालों के साथ नज़र आ रहे हैं.
Hi handsome. ❤️
#dhoni #madowothair #sapnabhavnani pic.twitter.com/EfvyOrbaFB
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) February 15, 2019
एमएस धोनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नज़र आए थे. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जमाए थे, जिसकी बदौलत भारत ने कंगारुओं को उन्हीं की धरती पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में पटखनी दी थी.
इंग्लैंड में इस साल खेले जाने वाले विश्वकप में भी महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव टीम इंडिया के ज़रूर काम आएगा.