टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया भर में आज करोड़ों फैंस हैं. धोनी अपने खेल के अलावा अपनी विनम्रता और सादगी को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते हैं. ऐसी ही एक मिसाल हाल ही में देखने को मिली है. दरअसल, जेएससीए के अधिकारियों द्वारा जब धोनी से उनके नाम पर तैयार किए गए नए पवेलियन का उद्घाटन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया.

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के एक आला अधिकारी के कहा, “जब हमने धोनी से उनके नाम से नए पवेलियन का उद्घाटन करने के लिए कहा तो उन्होंने बड़ी ही विनम्रता से इंकार कर दिया.”

जेएससीए के अधिकारी के अनुसार, “धोनी ने कहा कि दादा मैं तो इसी का ही हिस्सा हूं. घर का लड़का घर में ही क्या उद्घाटन करेगा.”

बता दें कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने रांची स्टेडियम के साउथ ज़ोन स्टैंड को एमएस धोनी के नाम पर करने का निर्णय लिया. मैदान में धोनी के नाम से एक नया पवेलियन तैयार किया गया है. यहां एमएस धोनी के नाम का एक बड़ा बोर्ड भी लगा दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. मेजबानों ने दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा.

Leave a comment