आईपीएल 2019 का आगाज़ 23 मार्च से एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच मैच से होगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. दोनों ही टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड्स पर जमकर पसीना बहा रही हैं.
ताज़ा मामला चेन्नई सुपर किंग्स टीम के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम का है, जहां धोनी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
दरअसल, जब एक फैन धोनी से मिलने मैदान के बीच पहुंचा तो उन्होंने फैन को देखकर दौड़ लगा दी. इस दौरान एमएस धोनी लक्ष्मीपति बालाजी के पास खड़े थे. अचानक वहां एक फैन आ पहुंचा, जो धोनी से मिलने के लिए बहुत बेताब था. माही ने फैन को देख लिया और दौड़ लगा दी. फैन भी वापस नहीं लौटा और धोनी को पकड़ने के लिए उसने भी दौड़ लगा दी. हालांकि सुरक्षाकर्मी ने उस प्रशंसक को पकड़ लिया और फिर धोनी फैन के पास हाथ मिलाने पहुंचे.
आप भी देखिए यह मज़ेदार वीडियो…