आईपीएल 2018 में केएल राहुल का बल्ला खूब आग उगल रहा है। पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले भी राहुल ने 6 मई को राजस्थान के खिलाफ ही 54 गेंदों पर 84 रन जड़े थे। राहुल को आईपीएल में ऐसी बल्लेबाजी करता देख सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि सीमा पर पाकिस्तान के दर्शक भी उनके फैन हो गए हैं।

जी हां, पाकिस्तान की एक एंकर ने राहुल की बल्लेबाजी की खूब सराहना की है। पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनाब अब्बास ने ट्विट करते हुए लिखा ‘केएल राहुल इंप्रेसिव, शानदार टाइमिंग, देखकर मजा आ गया’।

बता दें, आईपीएल शुरु होने से पहले हर जगह केएल राहुल और पंजाब टीम मैनेजमैंट की आलोचना हो रही थी। दरअसल, पंजाब की टीम ने राहुल को 11 करोड़ में खरीदा था। लेकिन राहुल ने पहले ही मैच में सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया।

राहुल ने आईपीएल 2018 के पहले ही मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था और इसी के साथ राहुल ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। राहुल इस आईपीएल में अब तक 10 मैचों में 471 रन बना चुके हैं।

Leave a comment