ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची पहुंची टीम इंडिया का धोनी और उनकी पत्नी साक्षी रावत ने ज़ोरदार स्वागत किया. बता दें कि धोनी और साक्षी ने मिलकर भारतीय खिलाड़ियों के लिए अपने फार्म हाउस में डिनर पार्टी रखी, जहां पूरी टीम मौजूद थी.

डिनर पार्टी के लिए शानदार बंदोबस्त किया गया था, वहीं बड़े ही खूबसूरत तरीके से डिनर टेबल सजाई गई थी और लाइटिंग भी की गई थी. टेबल पर कई सारी कैंडल्स भी लगी हुई थीं. यह मंज़र देखने में काफी मनमोहक लग रहा था.

टीम इंडिया के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर धोनी और साक्षी का डिनर के लिए शुक्रिया अदा किया.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मुकाबले जीतकर वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा.

Leave a comment