भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों के ना रहने का दबाव हैमिल्टन वनडे में टीम इंडिया नहीं झेल पाई। नतीजा टीम अपनी पारी में 100 रन भी नहीं बना पाई,जिसके चलते उसे मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद भारतीय फैन्स ने भी हार पर निराशा व्यक्त करते हुए धोनी और कोहली को काफी मिस किया।
30.5: WICKET! K Ahmed (5) is out, b Jimmy Neesham, 92 all out https://t.co/3SO7aSya6I #NZvInd #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) January 31, 2019
महेंद्र सिंह धोनी चोटिल होने की वजह से बाहर बैठे जबकि विराट कोहली को आखिरी दो वनडे में आराम दिया गया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर फैंस ने ट्विट किए और भारतीय बल्लेबाजी को जमकर कोसा।
#STARneadugu
India without dhoni and kohli is like mahabharata without bheema and Ajuna??— vishnuvardhan (@vishnuv79720254) January 31, 2019
Socha tha kya kbhi ye din dekhna pdega ki chahal highest scorer hoga #NZvIND
— Ajey negi (@AjeyNegi) January 31, 2019
भारतीय टीम ने सीरीज के पहले तीनों ही वनडे में जीत दर्ज की थी। फैन्स को उम्मीद थी कि टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद इस हार को बेहद ही शर्मनाक बताते हुए उम्मीद जताई कि टीम गलतियों से सबक सीखेगी।