भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों के ना रहने का दबाव हैमिल्टन वनडे में टीम इंडिया नहीं झेल पाई। नतीजा टीम अपनी पारी में 100 रन भी नहीं बना पाई,जिसके चलते उसे मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद भारतीय फैन्स ने भी हार पर निराशा व्यक्त करते हुए धोनी और कोहली को काफी मिस किया।

महेंद्र सिंह धोनी चोटिल होने की वजह से बाहर बैठे जबकि विराट कोहली को आखिरी दो वनडे में आराम दिया गया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर फैंस ने ट्विट किए और भारतीय बल्लेबाजी को जमकर कोसा।

भारतीय टीम ने सीरीज के पहले तीनों ही वनडे में जीत दर्ज की थी। फैन्स को उम्मीद थी कि टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद इस हार को बेहद ही शर्मनाक बताते हुए उम्मीद जताई कि टीम गलतियों से सबक सीखेगी।

Leave a comment