मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पराजित कर अपने प्ले ऑफ में पहुंचने के दावे को मजबूत कर लिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर महज 108 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया.

मैन ऑफ द मैच दीपक चाहर ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. चाहर के अलावा हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि हरभजन सिंह और इमरान ताहिर पुरानी वाइन की तरह लगातार परिपक्व हो रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है.

एमएस धोनी के अनुसार, “हरभजन और ताहिर स्थिति को संभालने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. ताहिर बहुत अच्छी फ्लिपर डालते हैं. वह ऐसे गेंदबाज हैं, यदि उन्हें आप कहें कि इस तेजी से गेंद करनी है तो वह हर बार ऐसा ही करेंगे.”

उन्होंने कहा, “हरभजन और ताहिर की उम्र काफी हो चुकी है. वह वाइन की तरह हैं और लगातार परिपक्व हो रहे हैं. भज्जी ने जितने भी मैच खेले हैं उसमें दमदार प्रदर्शन किया है.”

उन्होंने कहा, “मुझे जब भी जरूरत महसूस हुई है मैंने इमरान पर भरोसा किया है और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.”

Leave a comment