शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी. मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 63 गेंदों में 97* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जमाए. मैच के बाद दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शिखर धवन के बेटे जोरावर की बेबीसिटिंग करते दिखे. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ऋषभ पंत ने जोरावर के साथ मिलकर खूब मस्ती की, जहां पंत उन्हें एक कपड़े से बांधकर हवा में घुमा रहे हैं, तो वहीं जोरावर पंत को मारने के लिए उनके पीछे दौड़ रहे हैं. यह वीडियो देखने में बहुत क्यूट लग रहा है और फैंस भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.
Dear @tdpaine36,
Pls be careful next time you ask Rishabh Pant to babysit. ??#IPL2019 #IPLT20
#KKRvDC pic.twitter.com/CEnTCVXjCf— Akash patel (@Akashpatel233) April 12, 2019
गौरतलब है कि भारतीय टीम, जब आस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी तो उस दौरान एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने ऋषभ पंत को स्लेजिंग करते हुए अपने बच्चों की बेबी सिंटिग का ऑफ़र दिया था, जिसके बाद पंत की पेन के बच्चों के साथ तस्वीर खूब वायरल हुई थी.