शुक्रवार को कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अपना शतक पूरा नहीं कर पाने का कोई अफसोस नहीं है. धवन ने कहा कि यह उनका पहला टी-20 शतक हो सकता था, लेकिन टीम का लक्ष्य उससे ज़्यादा अहम है. बता दें कि शिखर धवन की 97* रनों की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया.
धवन ने कहा, “मुझे पता था कि यह मेरा पहला टी-20 शतक हो सकता था, लेकिन टीम का लक्ष्य ज्यादा अहम है. इसलिए मैंने बड़ा खतरा उठाने के बजाय एक रन लिया.”
उन्होंने कहा, “मैंने पहले 6 ओवरों में बल्लेबाजी का काफी आनंद लिया, लेकिन मुझे पता था कि मुझे आखिर तक क्रीज पर रहना है.”
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा, “यहां की स्थिति दिल्ली के एकदम विपरीत है. ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है, गेंदबाजों के लिए भी उतना ही अच्छा है, जितना बल्लेबाजों के लिए.”
गौरतलब है कि शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पराजित किया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली ने उसको 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 63 गेंदों में 97* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जमाए.