बंगलादेश के हरफनमौला शकीब—अल—हसन ने ढाका टेस्ट में 10 विकेट लिये जो कि उनका 50वां टेस्ट था। पेश है अपने 50वें टेस्ट में दस विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों का ब्योरा।
ट्रेवर बैली (11/98)
इंगलैंड के पेसर ट्रेवर बैली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने 50वें टेस्ट में दस या उससे अधिक विकेट का प्रदर्शन करने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने जून, 1957 में लंदन में खेले गये टेस्ट में मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 7/44 और दूसरी पारी में 4/54 का प्रदर्शन किया था। बैली के दमदार ( 43—14—98—11 ) खेल की वजह से इंगलैंड ने इस मैच में एक पारी और 36 रन से जीत दर्ज की थी। बैली ने कुल मिलाकर 61 टेस्ट मैचों में इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 29.21 की औसत से 132 विकेट लेने के अलावा 29.71 की औसत से 134 के अविजित स्कोर के साथ 2290 रन भी बनाये थे।
रिचर्ड हैडली (10/102)
अपने 50वें टेस्ट में दस विकेट प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली हैं। 86 टेस्ट में 22.29 की औसत से 431 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के इस सबसे कामयाब पेसर ने अपने 50वें टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ मार्च,1984 में कोलबों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। हैडली ने पहली पारी में 5/73 तो दूसरी पारी में 5/29 का प्रदर्शन किया था। जबकि मैच में उनके आंकड़े 38—11—102—10 थे। न्यूजीलैंड ने इस मैच को एक पारी और 16 रन से अपने नाम किया था। टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज हरफनमौलाओं में शुमार किये जाने वाले हैडली ने बतौर बल्लेबाज 86 टेस्ट में 27.16 की औसत और दो शतक (सर्वोच्च—151 अविजित) की मदद से 3124 रन भी बनाये हैं।
मुथैया मुरलीधरन (10/148)
दुनिया के सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज का तमगा रखने वाले श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपने 50वें टेस्ट में दस या उससे अधिक विकेट लिये हैं। मार्च, 2000 में पेशावर में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने मैच की पहली पारी में 4/77 तो दूसरी पारी में 6/71 का प्रदर्शन किया था। मुरलीधरन ने मैच में 66.1—14—148—10 के आंकड़े दर्ज किये थे और श्रीलंका ने 57 रन से जीत दर्ज की थी। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट में 11.67 की औसत से 1261 रन बनाने के अलावा 22.72 की बेहतरीन औसत से सर्वाधिक 800 विकेट अपने नाम किये हैं।
हरभजन सिंह (10/141)
भारतीय टर्बनेटर हरभजन सिंह भी टेस्ट क्रिकेट के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने अपने 50वें टेस्ट में शानदार खेल का मुजाहिरा किया है। उन्होंने दिसंबर, 2005 में अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 7/62 तो दूसरी पारी में 3/79 का प्रदर्शन किया था। भज्जी (56—10—10—141) के दम पार टीम इंडिया ने अपने विरोधी को 259 रन से पटखनी दी थी। हरभजन सिंह ने अब तक खेले 103 टेस्ट में 18.22 की औसत से 2224 रन (शतक—2) बनाने के अलावा 32.46 की औसत से 417 विकेट अपने नाम किये हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में कुंबले (619) और कपिल देव (5430 के बाद सबसे कामयाब भारतीय गेंदबाज हैं।
शकीब—अल—हसन (10/153)
बंगलादेशी हरफनमौला शकीब—अल—हसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे सिर्फ पांचवें गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने 50वें टेस्ट में यादगार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 27 से 30 अगस्त, 2017 के बीच ढाका में मेहमान आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में 5/68 तो दूसरी पारी में 5/85 का दमदार खेल दिखाया। शकीब (53.5—14—10—1530 के प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। इस दिग्गज हरफनमौला ने बंगलादेश के लिये अब तक 50 टेस्ट में 41.01 की औसत से 3568 रन बनाये हैं जिसमें 217 के सर्वोच्च स्कोर समेत पांच शतक शामिल हैं। जबकि बतौर गेंदबाज उन्होंने अब तक 32.09 की औसत से 186 विकेट अपने नाम किये हैं। वह बंगलादेश के लिये रन बनाने के मामले में दूसरे तो विकेट लेने के मामले में पहले पायदान पर हैं।