भारत में क्रिकेट को एक त्योहार की तरह मनाया जाता है. इस देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर नागालैंड तक क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. भारत के कोने-कोने में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान और कुशल खिलाड़ी बसे हुए हैं. इस बात का अंदाजा आईपीएल, केपीएल, एससीएल सरीखे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट्स को देखकर लगाया जा सकता है.
भारत में क्रिकेट के खिलाड़ियों को पैदा करने वाली कई बेहतरीन अकादमियां मौजूद हैं. ऐसे में आज हम दिल्ली की टॉप पांच क्रिकेट अकादमियों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. कौन-कौन सी अकादमी हैं इस लिस्ट में शामिल, आइये जानते हैं:
सहवाग क्रिकेट अकादमी

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग द्वारा लॉन्च की गई यह क्रिकेट अकादमी पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में स्थित है. इस अकादमी में क्रिकेट के खेल से जुड़ी हर एक कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है. खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग, फिटनेस और क्रिकेट के कौशल को बढ़ाने के लिए शानदार प्रशिक्षण मुहैया कराया जाता है. यहां हफ्ते में 3 दिन क्रिकेट का ट्रेनिंग दी जाती है. युवा क्रिकेटर्स के विकास के लिए अन्य खेलों के माध्यम के साथ सत्र आयोजित किए जाते हैं, जो खिलाड़ियों की क्षमता, आयु वर्ग और विशेषज्ञता के स्तर पर आधारित होते हैं.
सेंटर:
समर जैन पब्लिक स्कूल, बी-2, धर्ममार्ग, जनकपुरी, नई दिल्ली, दिल्ली – 110058
सुविधाएं:
आयु वर्ग: 6 से 18 साल
लाने और ले जाने की सुविधा: नहीं
व्यक्तिगत क्लास: हां
रजिस्ट्रेशन फीस – 500 रूपय (अकादमी की यूनिफॉर्म/ ड्रेस के साथ)
फीस – 3 हज़ार हर महीने
संचालन के दिन: शुक्रवार, शनिवार और रविवार
संपर्क व्यक्ति: ऋतू
संपर्क करें: (011) 66579002
ईमेल: ritu@sehwagworld.com
मदन लाल क्रिकेट अकादमी

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल द्वारा स्थापित की गई यह क्रिकेट अकादमी दक्षिण दिल्ली में स्थित है. मदन लाल क्रिकेट अकादमी में छात्रों को सप्ताह में तीन दिन क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस अकादमी के पास मौजूदा समय में 60 बच्चों की स्ट्रेंथ है. मदन लाल ने भारत के लिए 39 टेस्ट मैच और 67 वनडे मुकाबले खेले हैं. वे क्वांटिटी नहीं, बल्कि क्वालिटी कोचिंग में विश्वास रखते हैं.
सेंटर:
डीडीए श्रीरी फोर्ट कॉम्प्लेक्स, अगस्त क्रान्ति मार्ग, खेलगांव, श्रीरी फोर्ट ऑडिटोरियम के पीछे, नई दिल्ली – 110049
सुविधाएं:
आयु वर्ग: 9 से 25 साल
लाने और ले जाने की सुविधा: नहीं
एडमिशन फीस – 3000 रूपय
फीस – 2500 हर महीने
संचालन के दिन: गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार
संपर्क व्यक्ति: अनिर्बान
संपर्क करें: +91-9315 215 866
ईमेल: anirban.mlca@gmail.com
दिल्ली डेयरडेविल्स क्रिकेट अकादमी

दिल्ली की यह अकादमी हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली डेयरडेविल्स अकादमी में कई बेहतरीन कोच शामिल हैं, जो छात्रों को उनके कौशल का निर्माण करने के लिए तकनीकी कोचिंग मुहैया कराते हैं. युवाओं को प्रतिभावान बनाने के लिए यहां नवीन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इस अकादमी का लक्ष्य है कि सभी शिक्षार्थियों को उच्च क्वालिटी का मार्गदर्शन हासिल हो सके. अकादमी में अलग-अलग उम्र के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है. उनमें अंडर 10, अंडर 14, अंडर 19 और अंडर 21 की श्रेणियां शामिल हैं. आप भी यहां जाकर अपने क्रिकेट के हुनर को तराश सकते हैं. आईपीएल के दौरान दिल्ली फ्रेंचाइजी के कई खिलाड़ियों ने इस अकादमी का दौरा किया था और युवाओं को क्रिकेट के गुण सिखाए थे.
सेंटर:
बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 12, द्वारका, नई दिल्ली
संचालन के दिन – बुधवार, गुरूवार और शनिवार
संपर्क करें – 98110 68435
क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस

हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पठान क्रिकेट अकादमी है. इस अकादमी को कुछ साल पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युसूफ पठान द्वारा लॉन्च किया गया था. इस अकादमी का सबसे पहला लक्ष्य पूरे देश में क्रिकेट को बढ़ावा देना है. यहां युवाओं को क्रिकेट की बेहतरीन तकनीक सिखाई जाती है. यहां पर खिलाड़ी की फिटनेस पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पठांस में पिच विज़न की भागेदारी भी है. पिच विज़न एक ऐसा मंच है, जो आपको वास्तविक समय में खिलाड़ी के प्रदर्शन को ट्रैक करने में मदद करता है.
सेंटर:
विद्या भारती स्कूल, सी-5/41-42, साईं बाबा मार्ग, सेक्टर 15, पॉकेट 5, सेक्टर 6सी, रोहिणी
सुविधाएं:
आयु वर्ग: 6 से 19 साल
लाने और ले जाने की सुविधा: नहीं
एडमिशन फीस – 1000 रूपय
फीस – 5000 हर महीने
संचालन के दिन: सोमवार और शनिवार
संपर्क व्यक्ति: सिद्धांत शर्मा
संपर्क करें: +91 98997 57502
ईमेल: info@cricketacademyofpathans.com
हैरी क्रिकेट कोचिंग सेंटर

उत्तर दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में स्थित यह अकादमी देश की राजधानी की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट अकादमियों में से एक है. इस अकादमी में युवाओं की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग, फिटनेस के कौशल को बढ़ाने के लिए शानदार प्रशिक्षण दिया जाता है. हैरी क्रिकेट कोचिंग सेंटर का सबसे पहला लक्ष्य अपने इलाके में क्रिकेट को बढ़ावा देना है. यहां क्वांटिटी में नहीं, बल्कि क्वालिटी वाली कोचिंग में विश्वास किया जाता है. साथ ही इस अकादमी का सबसे पहला मिशन क्रिकेट की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है.
सेंटर:
गुरु नानक पब्लिक स्कूल, पुष्पांजली एंक्लेव, पीतमपुरा, नई दिल्ली – 110034
सुविधाएं:
आयु वर्ग: 7 से 19 साल
लाने और ले जाने की सुविधा: नहीं
व्यक्तिगत क्लास: हां
रजिस्ट्रेशन फीस – 2000 रूपय
फीस – 5 हज़ार रूपय (3 महीने)
संचालन के दिन: गुरूवार से शनिवार
संपर्क व्यक्ति: गुरप्रीत सिंह (हैरी)
संपर्क करें: +91 – 9891100107, +91 – 9911100107
ईमेल: gsharry1968@gmail.com