भारतीय टीम को दिल्ली में खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही मेजबान टीम को सीरीज में 2-3 से गंवानी पड़ी। टीम इंडिया को दिल्ली वनडे में भले ही हार का सामना करना लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। रोहित अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में आठ हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने 200वीं पारी में यह कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया के हिटमैन ने इस मुकाबले में 89 गेंद पर 56 रन की अहम पारी खेली। रोहित से पहले जिन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में 8000 रन पूरे किये उनमें सचिन तेंदुलकर (18426) , सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), विराट कोहली (10843), महेंद्र सिंह धोनी (10500), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), युवराज सिंह (8701) और वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं।
रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक 264 रन बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा अपने करियर के शुरूआती दिनों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे तब उनकी पहचान एक आम बल्लेबाज के तौर पर की जाती थी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें असली पहचान तभी से मिली जब से उन्होंने ओपनिंग करनी शुरू की।