आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अपनी टीम के सलाहकार पद पर नियुक्त किया है. इस नई भूमिका में दादा टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे. बता दें कि इस साल आईपीएल का 12वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है.

गांगुली ने कहा, “मैं जिंदल ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को वर्षों से जानता हूं. मैं उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. मैं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने को बेताब हूं.” साथ ही दादा ने कहा, “मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ उसके बोर्ड में आकर काफी खुश हूं.’’

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा कि गांगुली विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. हमारी टीम को उनके अनुभव, मार्गदर्शन और सलाह का काफी फायदा मिलेगा.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment