मंगलवार को फिरोज शाह कोहला में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा. एमएस धोनी वाली चेन्नई ने श्रेयस अय्यर की दिल्ली को 6 विकेट से पटखनी दी. इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने हार का कारण बताया. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की धीमी पारी को हार की वजह बताया. हालांकि पोंटिंग ने यह भी कहा कि बल्लेबाजी के लिए यह विकेट आसान नहीं थी.
पोंटिंग के अनुसार, “यह एक आसान विकेट नहीं थी, जहां कोई भी बल्लेबाज आते ही शॉट खेलना शुरू कर दे, खासकर पावरप्ले खत्म होने के बाद. हम शिखर धवन से टीम के लिए निश्चित भूमिका की उम्मीद करते हैं. हालांकि हम आज उनको थोड़ी तेज गति से रन बनाते देखना चाहते थे.”
ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान ने कहा, “अगर सच कहूं तो हमने 10-15 रन कम बनाए, लेकिन मैं इसके लिए बल्लेबाजों को दोष नहीं दूंगा. खेल में यह होता रहता है. ऐसी स्थिति में आप किसी को दोष नहीं दे सकते हैं.”
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया.