रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 56वें और आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में महज 133 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य को 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (23 गेंदों में 30 रन, 3 छक्के, 1 चौका) ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई, जहां उन्होंने आंद्रे रसेल के शुरूआती ओवर में 21 रन बटोरे.
मैच के बाद डी कॉक ने माना कि इस दौरान रसेल उनसे नाराज़ थे.
दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी ने कहा, “’मैदान पर मजा आ रहा था. ऐसा लगा कि मैंने ओवर में रन बनाए तो रसेल थोड़ा गुस्सा हुए.”
बता दें कि विंडीज ऑलराउंडर के लिए रविवार का दिन काफी खराब रहा. वह पहले बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 2.1 ओवर में 34 रन लुटाए.