david warner
कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी अपने घर पहुंच गए हैं।

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे। खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के बाद भी अलग होटल में कुछ दिनों के लिए क्वारंटीन होना पड़ा था। अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का क्वारंटीन पीरियड समाप्त हो चुका है और वे सभी अपने घर पहुंच गए हैं। कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी अपने घर पहुंच गए हैं।

वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की है। उन्होंने यह तस्वीरे अपनी स्टोरी पर पोस्ट की है, जो खूब वायरल हो रही है। बता दें कि यह तस्वीरे वॉर्नर के घर पहुंचने के वक्त की है, जब उनकी बेटियों ने उनका शानदार स्वागत किया। वॉर्नर के अलावा पेट कमिंस, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी भी अपने घर लौट गए हैं।

बीसीसीआई ने अब आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों को दोबारा कराने का निर्णय लिया है। अब लीग के बाकी बचे मैच यूएई में खेले जाएंगे। इसी पर सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड खबर के मुताबिक, पेट कमिंस ने साफ कर दिया है कि वे आईपीएल 2021 के बचे मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, कमिंस ने अपने इस फैसले के पीछे कोई वजह नहीं बताई है।

मीडिया खबरों की मानें तो डेविड वॉर्नर और पेट कमिंस को पारिवारिक कारणों के चलते वेस्टइंडीज के दौरे से आराम दिया जाएगा। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ और खिलाड़ी भी यह फैसला ले सकते हैं। इतना ही नहीं बहुत ही महंगे अनुबंध के बावजूद भी कमिंस यह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे इस सीजन में टी20 टूर्नामेंट में वापसी नहीं करेंगे। बहरहाल, कमिंस के इस फैसले पर बीसीसीसीआई और केकेआर का रुख देखना होगा कि वे इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबले 15 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई आईपीएल के इस कार्यक्रम की जल्दी घोषणा करेगा। बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है। ऐसे में बीसीसीआई और आईसीसी इसको लेकर क्या फैसला करता है यह देखना होगा।

Leave a comment