सोमवार को आईपीएल के 48वें मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 45 रनों से पराजित किया. धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों पर 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की पिटाई लगाते हुए 7 चौके और 2 छक्के उड़ाए. मैच के बाद कंगारू बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अपने खेल पर कड़ी मेहनत करने का वक्त मिला. बता दें कि इस संस्करण में आखिरी मुकाबला खेलने उतरे वॉर्नर ने शानदार जीत के साथ विदाई ली है. ख़बरों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं और आगामी विश्व कप की तैयारियों में जुट गए हैं.

उन्होंने कहा, “बस अपने बेसिक पर ध्यान देना होता है गेम प्लान पर टिके रहने की जरूरत होती है. मैंने यही किया और टीम को बेहतर स्थिति में लेकर आया. मुझे विकेट पर वक्त बिताने का थोड़ा समय मिला और अपने खेल पर भी कड़ी मेहनत करने का वक्त मिला.”

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के अनुसार, “इंग्लैंड में इस विश्व कप के दौरान आप कुछ हाई स्कोरिंग मुकाबले देखेंगे. हम मौजूदा चैंपियन हैं और हमारे लिए अपनी क्षमता पर भरोसा करना और अपना सर्वश्रेष्ठ देना जरूरी होगा. मैं इसका उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं.”

उल्लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने 12 मैचों में लगभग 70 के औसत से 692 रन बटोरे हैं.

Leave a comment