आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने भारतीय टीम को 2019 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने वर्तमान भारतीय टीम को बेहद संतुलित और मजबूत करार दिया है।

कोका-कोला के आईसीसी के साथ पांच साल के हुए करार के मौके पर उन्होंने कहा, ”विश्व कप 2019 में दस सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी। भारत इस समय बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और खिताब का प्रबल दावेदार है। इंग्लैंड वनडे में सर्वश्रेष्ठ टीम है ,जबकि दक्षिण अफ्रीका भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। विश्व कप कौन जीतेगा इस तरह की भविष्यवाणी करना मुश्किल है।’’

कोहली की टीम की तुलना सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम से करते हुए कहा पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भारत की यह टीम हर विभाग में मजबूत है। भारतीय गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ की है।

पिछले लंबे समय से आईसीसी से जुड़े रिचर्डसन इस साल विश्व कप के बाद इस संस्था को छोड़ देंगे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नई तकीनिक को खेल से जोड़ना और टेस्ट चैंपियनशिप को उपलब्धि करार दिया।

रिचर्डसन ने कहा, ‘‘मुझे आईसीसी में 17 साल हो गए हैं और इस दौरान हमने कई अहम फैसले किए। इनमें से कुछ फैसले भारत के खिलाफ भी गए। डीआरएस के मामले में हम भारत और अनिल कुंबले (तत्कालीन कोच) को मनाने में सफल रहे थे।

Leave a comment

Cancel reply