दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का निर्णय लिया था. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. अब स्टेन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विश्व की अन्य घरेलू टी20 लीग्स आईपीएल से बेहतर हैं. बता दें कि स्टेन मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. डेल स्टेन के मुताबिक बड़े दल, बड़ा नाम और खूब सारा पैसा ये सारी बातें आईपीएल में खिलाड़ियों को क्रिकेट से दूर ले जाती है.    

दाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज ने पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बताते हुए कहा, “जब आप आईपीएल में जाते हैं तो वहां पर खिलाड़ियों का बहुत ही ज्यादा बड़ा दल है और उनमें बड़े-बड़े नाम हैं. वहां खिलाड़ियों की कमाई पर इतना ज्यादा जोर है कि कभी-कभी, कहीं ना कहीं क्रिकेट को भूला दिया जाता है.”

उन्होंने आगे कहा, “जब आप पाकिस्तान सुपर लीग या फिर श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलने आते हैं तो यहां पर क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है, लेकिन जब आईपीएल खेलने जाता हूं तो वहां पर ये सारी बातें होती ही नहीं है. वहां पर मुख्य टॉपिक होता है कि इस सीजन के लिए आपको कितने पैसे मिले और मैं ये बातें ईमानदारी से कह रहा हूं.”

इसके अलावा प्रोटियाज टीम के स्पीडस्टर ने कहा, “मैं सिर्फ कुछ दिनों के लिए यहां (पाकिस्तान) आया हूं, लेकिन मेरे कमरे के अंदर व बाहर के लोग जानना चाहते हैं कि मैं कहां खेला हूं और मैंने इसके बारे में कैसे जाना है.”

Leave a comment