विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होने वाले दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने हाल ही में दिल जीत लेने वाला काम किया है. बता दें कि स्टेन इस समय पुर्तगाल के दौरे पर हैं, जहां वह जमकर आनंद ले रहे हैं. पुर्तगाल में उन्होंने एक कुत्ते को बचाया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्टेन फैंस से बधाई बटोर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज ने ट्वीट कर लिखा, “यह कुत्ता  इस कार में तीन घंटे से भी अधिक समय से बंद है. कार में कोई खिड़की खुली हुई नहीं थी और ना ही वहां पानी मौजूद था.”

स्टेन ‘गन’ ने आगे लिखा, “कुत्ते की जानकारी देने के लिए मैं 100 मीटर स्थित पुलिस स्टेशन गया, लेकिन वहां जाकर मुझे हैरानी हुई. पुर्तगाल पुलिस ने मुझसे कहा कि यहां कुछ गलत नहीं हुआ है. उनकी ओर से यह बेहद घृणास्पद था. इसके बाद मैंने पुर्तगाल की जानवर बचाओ संस्था से मदद के लिए गुहार लगाई.”

गौरतालाब है कि डेल स्टेन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते हमेशा फैंस की वाह-वाही बटोरते रहते हैं.

Leave a comment