चोट से उबरने के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर दुनिया के कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान करने वाले स्टेन एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
मगर इस बार डेल स्टेन अपनी गेंदबाजी को लेकर नहीं बल्कि अपने उस जवाब के लिए सुर्खियों में है, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फैन को दिया है। दरअसल फैन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का नाम लेकर डेल स्टेन को डराने की कोशिश की, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसकी ये करतूत उसी पर भारी पड़ जाएगी।
स्टेन ने अपने ऊपर तंज कसने वाले फैन्स को टेस्ट और वनडे सीरीज में पाकिस्तान की हार की याद दिलाई। अफ्रीकी तेज गेंदबाज की आक्रामकता को देखते हुए फैन्स ने चुप रहना ही बेहतर समझा।
Okay that’s enough from me. Watching this Test from the comfort of my couch, did I just become a armchair critic? #WhoAmI
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) January 31, 2019
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाकी पाकिस्तानी बल्लेबाजों की तुलना में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहतर रहा था। डेल स्टेन पर भी बाबर आजम भारी पड़े थे। इसी वजह के चलते फैन्स ने स्टेन को बाबर आजम का खौफ दिखाने की कोशिश की।
दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम को 3-0 और वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा, वही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में भी टीम को 6 रनों से मुंहकी खानी पड़ी है।