आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं. क्रिकेट के प्रचंड पंडित भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है.

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया है. इसके अलावा उन्होंने उप-कप्तान रोहित शर्मा को भी अपनी टीम में शामिल किया है. गांगुली ने एमएस धोनी और ऋषभ पंत को भी चयनित किया है. पूर्व क्रिकेटर ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं दी है. उन्होंने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को विश्व कप की टीम में चुना है.

सौरव गांगुली की वनडे विश्व कप 2019 टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी

Leave a comment