Sourav Ganguly
सौरव गांगुली ने बताया है कि विराट कोहली ने अपनी मर्जी से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी थी।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे सौरव गांगुली को गुरूवार को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई. दादा को हाल ही में ‘हल्का’ दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद दादा शनिवार से अस्पताल में भर्ती थे. आज गांगुली हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने खुद को पूरी तरह से स्वस्थ बताया और साथ ही डॉक्टर्स का शुक्रिया भी अदा किया. 

बता दें कि पिछले हफ्ते जिम में एक्सरसाइज करते समय दादा की तबियत अचानक बिगड़ गई थी. इस दौरान उन्हें हाथ और पीठ में दर्द महसूस हुआ था औऱ आखों के सामने अंधेरा छा गया, जिसके बाद वे बेहोश हो कर नीचे गिर गए थे. उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गांगुली को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई थी और उन्हें एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा. 

इस दौरान, जब यह पता चला कि गांगुली को हृदय संबंधी समस्या है तो हॉस्पिटल ने डॉक्टर सरोज मंडल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया था, जिसने उनका इलाज किया. जानकारी के लिए बता दें कि एक से दो हफ्ते के बीच में दादा की एक और एंजियोप्लास्टी होनी है.

इससे पहले दादा 6 जनवरी को ही घर जाने वाले थे, लेकिन बुधवार को बयान जारी कर बताया गया कि गांगुली एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं इसलिए अब सात जनवरी को घर जाएंगे. यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. फिलहाल, दादा पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं.

Leave a comment