इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान समय में इंग्लिश क्रिकेट के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने से काफी भावुक हैं. उन्होंने कहा कि ये इंग्लैंड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और वे इससे भावुक हैं. बता दें कि चार साल पहले विश्व कप से बुरी तरह बाहर होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट निदेशक के पद पर स्ट्रॉस को टीम की ज़िम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने इस टीम के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इतना ही नहीं ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच नियुक्त करने के फैसले के पीछे भी स्ट्रॉस का हाथ था. स्ट्रॉस ने सफेद गेंद के क्रिकेट यानि वनडे पर ज्यादा जोर देने की सलाह दी थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची.

उन्होंने कहा, “विश्व कप में यह इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इंग्लैंड ने गेंद और बल्ले से ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदा, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर शानदार गेंदबाजी की.”

पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने कहा, ”मैं अभी काफी भावुक हो रहा हूं. मैं इंग्लैंड की टीम से सिर्फ यह कहना चाहूंगा कि रविवार को इसी तरह खेले.”

गौरतलब है कि रविवार को ‘क्रिकेट के मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो मेजबान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमों के बीच होगा. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों टीमें फाइनल में एक दूसरे से टकराएंगी.

Leave a comment