भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि आगामी विश्व कप में विराट कोहली की सेना शानदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन उसके लिए खिलाड़ियों को सही समय पर बेहतर खेल दिखाना होगा.
पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, “‘मुझे लगता है कि भारत में क्षमता है. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, जिनके पास अच्छा अनुभव है और उन्हें सही समय पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा.”
उन्होंने कहा, “उन्होंने अब तक, जो प्रदर्शन किया वह बीती बात है. यह नया टूर्नामेंट है. इसमें नये मैच होंगे और यह नये मैचों में नई तैयारियों के साथ खेलने जैसा है.”
बता दें कि आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल इंग्लैंड में 30 मई से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम ने हाल ही के कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत उन्हें विश्व कप 2019 का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.