ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इंग्लैंड की पिचों को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व स्पीडस्टर ने कहा कि वहां तेज़ गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में दिक्कत हो सकती है. बता दें कि आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड में होगा.

पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने कहा, “हमें इस बात को ध्यान में रखना होगा कि टूर्नामेंट किस समय पर हो रहा है. वो जून और जुलाई का समय होगा और उस समय विकेट तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं होंगे.”

उन्होंने कहा, “इसलिए कई लोगों को लगता है कि यह गेंदबाजों की विकेट होगी, लेकिन ऐसा हो जरूरी नहीं है. मुझे लगता है कि वह नई गेंद से अच्छा करेंगे, लेकिन एक बार जब गेंद की चमक खत्म हो जाएगी, तब तेज गेंदबाजों को काफी मुश्किल होगी.

दो बार के विश्व चैपिंयन तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने यह भी माना है कि मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया में इतना दम है कि वह विश्व कप में फाइनल तक जा सकती है.

Leave a comment

Cancel reply