भारतीय टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम का उप कप्तान होने के नाते उनकी यह ज़िम्मेदारी है कि वह कप्तान विराट कोहली की मदद करें. फिलहाल रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाल रहे हैं.

टीम इंडिया के ‘हिट मैन’ रोहित शर्मा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, “टीम का उपकप्तान होने के नाते, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं और जब वह संदेह में हों तो उनकी मदद करूं. यही हमने पिछले कुछ सालों में लगातार किया है. मैं टीम में कई सालों से हूं और इसी वजह से यह मेरी जिम्मेदारी भी बनती है.”

एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, “टीम एक खिलाड़ी से नहीं बनती है. इसमें सभी प्लेयर्स का योगदान होता है. इसलिए अगर टीम का कोई भी सदस्य आकर कोई सुझाव देना चाहता है, तो यह टीम की भलाई के लिए है.”

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

Leave a comment