इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम के मुख्य कोच रिचर्ड पायबस को पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर पूर्व कप्तान फ्लॉयड रीफर को विंडीज क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्य किया गया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार रीफर की नियुक्ति विश्व कप को ध्यान में रखते हुए की गई है.
इसके अलावा चयन समिति में भी बदलाव किया गया है, जहां कर्टनी ब्राउन की जगह रोबर्ट हैंस चयन समिति के नए अंतरिम प्रमुख बने हैं.
विंडीज क्रिकेट के अध्यक्ष रिकी स्केरिट के मुताबिक, “हैंस के रूप में हमें अपनी चयन नीति के अनुरूप काम करने वाला अंतरिम अध्यक्ष मिल गया है.”
उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि नए कोच रीफर के साथ वेस्टइंडीज क्रिकेट फिर नयी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.”
बता दें कि रिचर्ड पायबस ने इसी साल जनवरी में निक पोथास की जगह कोच का पद संभाला था. अब देखने वाली बात यह होगी कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अपने नए कोच रीफर के मार्गदर्शन में कैसा प्रदर्शन करती है. वेस्टइंडीज को आगामी विश्व कप में 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें