आखिरकार लंबे समय के इंतज़ार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट चयनकर्ताओं ने विश्व कप 2019 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को जगह दी गई है. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को चयनित नहीं किया गया है. विश्व कप में टीम की कमान जेसन होल्डर के हाथों में होगी.

वेस्टइंडीज की टीम में तेज गेंदबाज शेल्डॉन कॉटरेल और शेनन गैब्रेल की भी वापसी हुई है. इनके अलावा केमार रोच और ओशेन थोमस को भी जगह मिली है. निकोलस पूरन को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है, वहीं शाई होप उनके बैक-अप विकेटकीपर होंगे.

क्रिकेट वेस्टइंडीज के चेयरमैन रॉबर्ट हायन्स ने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर कहा, “मैंने कुछ दिन पहले आंद्रे रसेल से बात की थी. उनको घुटने के पीछे कुछ दर्द था, लेकिन उन्होंने कहा कि वो विश्व कप तक फिट हो जाएंगे. उन्होंने काफी रन बनाए हैं और हम उन्हें बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.”

वर्ल्ड कप 2019 के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है-

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, एविन लुईस, फैबिएन एलेन, केमार रोच, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ओशेन थोमस, शाइ होप, शेनन गैब्रेल, शेल्डॉन कॉटरेल और शिमरोन हेटमायर.

Leave a comment

Cancel reply