आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल इंग्लैंड में 30 मई से होगा. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. क्रिकेट के प्रचंड पंडित भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हाल ही में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आगामी विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंग्लैंड को आगामी विश्व कप में सबसे फेवरेट टीम बताया है. हालांकि पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया को भी प्रबल दावेदारों की कतार में शामिल किया है.

गावस्कर ने कहा, “इंग्लैंड की टीम फेवरेट है, जिस तरह से वो इस वक्त क्रिकेट खेल रहे हैं. 2015 विश्व कप के बाद से उनके रवैये में जो बदलाव देखने को मिला है, वो कमाल है.”

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड ने बेखौफ क्रिकेट खेली है. विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका और भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. मुझे लगता है कि ये चारों टीमें विश्व कप में एक अलग स्थान रखती हैं.”

मालूम हो कि विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होगी.

Leave a comment