श्रीलंकाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. अनुभवी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला, सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल को टीम में जगह नहीं दी गई है, जबकि दिमुथ करुनारत्ने को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा कुसल परेरा और कुसल मेंडिस के रूप में दो विकेटकीपरों को वनडे टीम में जगह दी गई है. दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी मौका दिया गया है. इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेट ने बड़ा फैसला लिया था, जहां एसएलसी ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली थी और उनकी जगह टेस्ट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गई थी. हालांकि श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने तब तक अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की थी.
विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है-
दिमुथ करुनारत्ने (कप्तान), अविष्का फरनेंडो, लहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजिलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, जेफरी वेंडरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उड़ाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस और मिलिंडा श्रीवर्दने.