इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट ने बड़ा फैसला लिया है. एसएलसी ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली है. अब उनकी जगह टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि विश्व कप के लिए श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने अभी तक अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है. श्रीलंका की वनडे टीम का ऐलान गुरूवार को होगा.

श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक, ‘दिमुथ करुणारत्ने विश्व कप 2019 में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे.”

आपको बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय बुरे दौर से गुज़र रही है. मलिंगा की कप्तानी में भी टीम का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका का पांच मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया था. हालांकि उन्होंने वहां टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास ज़रूर रचा, लेकिन वनडे सीरीज में उनेहं बुरी तरह से हार मिली.

दूसरी तरफ करुणारत्ने को पिछले महीने ही एक दुर्घटना के बाद नशे में गाड़ी चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था और उन पर जुर्माना लगाया गया था. अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रीलंकाई टीम विश्व कप में दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करेगी.

Leave a comment