सोमवार को भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें अंबाती रायुडू को शामिल नहीं किया गया. हालांकि उन्हें इस टीम में चौथे नंबर के लिए सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में अपने खराब प्रदर्शन के कारण वो विश्व कप टीम में जगह बनाने में असमर्थ रहे. इसको लेकर दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है.

रायुडू ने ट्वीट कर लिखा, “विश्व कप के मैच देखने के लिए मैंने थ्री डायमेंशनल चश्मे का ऑर्डर दे दिया है.”

दरअसल, माना जा रहा है कि रायुडू का ट्वीट एमएसके प्रसाद की थ्री डायमेंशनल वाली टिप्पणी पर एक तंज है. क्योंकि विश्व कप टीम के चयन के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ऑलराउंडर शंकर को एक थ्री डायमेंशनल क्रिकेटर बताया था, जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और अच्छा क्षेत्ररक्षण तीनों कर सकते हैं.

Leave a comment