अब जबकि वेस्टइंडीज की टीम की घोषणा के साथ ही 30 मई से विश्व कप में खेलने वाली सभी टीम के 15-15 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं – तो इसका मतलब है कि यह भी तो तय हो गया कि कौन-कौन विश्व कप में खेलने नहीं जा रहा? इस बार एक बड़ी समानता देखने को मिली। लगभग हर टीम के चयनकर्ताओं ने अपनी पसंद बताने के साथ उलटफेर किया और कोई न कोई चर्चित खिलाड़ी छोड़ दिया, जो कई महीनों से विश्व कप में खेलने की चर्चा में थे अब ग्राउंड के बाहर से दूसरों को विश्व कप खेलते देखेंगे।

एक बड़ी ध्यान देने वाली बात है, जो विश्व कप टीम में आते आते रह गए वे कम से कम विश्व कप में खेलने वालों से योग्यता में बेहतर नहीं तो बहुत पीछे भी नहीं, जिन दिनों में विश्व कप चलेगा कोई भी बड़ी टीम और कहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेगी यानि कि चुने गए खिलाड़ियों के पास पूरी फुर्सत होगी। हर किसी को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल जाएगा। तो इन खिलाड़ियों की फॉर्म और योग्यता को क्यूं बेकार करें?

औपचारिक तौर पर विश्व कप 30 मई से शुरू होगा, लेकिन टीमें 20 मई के आसपास से इंग्लैंड पहुंचना शुरू कर देंगी। विश्व कप की औपचारिक शुरूआत से पहले, आईसीसी ने हर टीम के लिए प्रैक्टिस के तौर पर दो वार्म अप मैचों का इंतजाम किया है। उदाहरण के लिए भारत की टीम 25 मई को ओवल में न्यूजीलैंड और 28 मई को कार्डिफ में बांग्लादेश के विरूद्ध मैच खेलेगी। इन दो वार्म अप मैचों से ही तैयारी नहीं हो जाएगी। बहरहाल ऐसे में सिर्फ नैट प्रैक्टिस का ही सहारा होगा?

तो क्यों न आईसीसी एक प्रयोग करे? जो मशहूर क्रिकेटर, चर्चा के बावजूद अपने अपने देश के आखिरी 15 में नहीं आ पाए उनमें से आईसीसी इलेवन बनाई जाए और इसे भी विश्व कप में खेलने भेजें। विश्व कप में एक और टीम शामिल कर इसकी संरचना बिगाड़ने का कोई इरादा नहीं – यह आईसीसी इलेवन, विश्व कप से पहले, विश्व कप टीमों के साथ वार्म अप मैच खेलकर उन्हें बेहतर तैयारी में मदद कर सकती है। एक फायदा और होगा। चूंकि ये खिलाड़ी इंग्लैंड में होंगे और वहां क्रिकेट भी खेल रहे होंगे इसलिए अपनी टीम में किसी आपातकालीन हालात में बदलाव की बात सामने आए तो फटाफट उपलब्ध होंगे! ख्याल बुरा नहीं है और आईसीसी को इस बारे में सोचना चाहिए।

चलिए यह मान लेते हैं कि इस बार तो ऐसे किसी प्रयोग के लिए अब समय नहीं रहा पर अगर ऐसी आईसीसी इलेवन बनाएं तो कौन-कौन उस आईसीसी इलेवन में आने का दावेदार होगा? विश्वास कीजिए ऐसी बनी आईसीसी इलेवन किसी भी विश्व कप टीम को टक्कर दे देगी। भारत से ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू, श्रीलंका से निरोशन डिकवेला और दिनेश चांदीमल, पाकिस्तान से मौहम्मद आमिर, ऑस्ट्रेलिया से पीटर हैंड्सकांब और जोश हेजलवुड, दक्षिण अफ्रीका से क्रिस मौरिस, इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर और वेस्टइंडीज से कीरोन पोलार्ड एवं सुनील नरेन् जैसे खिलाड़ी आखिरी 11 में आ जाएंगे. पाकिस्तान के आसिफ अली या न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट को 12वां खिलाड़ी चुन सकते हैं।

टीम एक गड़बड़ के अतिरिक्त संतुलित भी है। टीम में 3 विकेटकीपर निरोशन डिकवेला, ऋषभ पंत और हैंड्सकांब हैं – इनमें से ग्लव्स हैंड्सकांब को देकर, डिकवेला और पंत शुद्ध बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। दिनेश चांदीमल और पोलार्ड कप्तान बनने के दावेदार हैं। विश्वास कीजिए कुछ साल पहले भारत में प्रयोग हुआ था और जो टेस्ट के लिए चुने उन्होंने टूर के लिए न चुने खिलाड़ियों की टीम के साथ मैच खेले! तो विश्व कप में कियों नहीं?

Leave a comment