ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि विश्व कप के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम के अंदर ही कुछ जिम्मेदारियां दी जाएंगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने आगामी वर्ल्ड कप से पहले अपने ट्रेनिंग सीजन का आगाज़ किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक स्टीव स्मिथ बुखार की वजह से अभ्यास के लिए नहीं आ पाए. वॉर्नर और स्मिथ ने एक साल बाद टीम में वापसी की है.
लैंगर के अनुसार, “मैंने हमेशा नेतृत्व की बात की है चाहे वो किसी नाम से हो या बेनाम हो. हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी लीडर हों. वह दोनों (वॉर्नर और स्मिथ) अपने आप में लीडर हैं. इसलिए हम मैदान के अंदर और बाहर उनके अनुभवों का लाभ उठाना चाहेंगे.”
उन्होंने कहा, “वास्तव में अगर टीम प्रबंधक की राय इन दोनों को लेकर इतनी तेजी से बदली है, तो उसके पीछे दोनों का हालिया प्रदर्शन है.”
उल्लेखनीय है कि पिछली साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ और वॉर्नर बॉल टेम्पेरिंग मामले में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों को एक-एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दया था.
The Aussie World Cup squad is holding its first training session at AB Field in Brisbane. Smith absent with a virus, and fellow IPL stars Warner, Maxwell & Stoinis on light duties only pic.twitter.com/aXxTobFER4
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 3, 2019