आईसीसी विश्व कप से पहले टीम इंडिया के खेमे में खुशखबरी आ रही है. मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव को फिट घोषित कर दिया गया है और वह 22 मई को टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. जाधव के फिट होने पर भारतीय टीम प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.
बता दें कि ऑलराउंडर को आईपीएल के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह प्ले ऑफ में नहीं खेल पाए थे. वहीं, टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहत ने उनकी फिटनेस रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी है.
फरहत ने मुंबई में जाधव का फिटनेस टेस्ट लिया, जिसमें जाधव ने कुछ प्रशिक्षण सत्रों के बाद ही टेस्ट को पास कर लिया. इसके बाद विश्व कप में खेलने का उनका रास्ता भी साफ हो गया है.
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से विश्व कप 2019 में अपने अभियान का आगाज करेगी.