विश्व कप 2019 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सभी टीमें क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ में भिड़ने को तैयार हैं. आईसीसी के इस मेजर टूर्नामेंट में 10 टीमें शामिल हैं. वर्ल्ड कप का आगाज़ 30 मई से मेजबान इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले से होगा.

वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मुकाबला 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले कंगारू स्टार तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन चोटिल होने के चलते विश्व कप से बाहर हो चुके हैं, वहीं उनकी जगह केन रिचर्डसन को मौका दिया गया है. बता दें कि झाय रिचर्डसन को कंधे में चोट लगी है. बोर्ड ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन को बतौर विकल्प स्क्वाड में शामिल किया है.

ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा, “ये स्पष्ट रूप से टीम के लिए और झाय के लिए बहुत निराशाजनक खबर है. हालिया मूल्यांकन और नेट्स में गेंदबाजी करने के प्रयास के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से हटाने का निर्णय लिया है.”

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है-

एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन ल्योन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा और जेसन बेहरेनडोर्फ़.

Leave a comment