30 मई 2019 से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम घोषित की जा चुकी है. इस बार विश्व कप में टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी. हालांकि मैदान पर 11 खिलाड़ी ही अपना दमखम दिखा सकते हैं. ऐसे में आइये उन 11 खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जो एक टीम के रूप में इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया में मिसाल कायम कर सकते है.

सलामी बल्लेबाज

भारतीय वनडे टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम का चेहरा हैं. हालांकि धवन की मौजूदा फॉर्म एक चिंता का विषय है, लेकिन वनडे में धवन का बल्ला कब कमाल दिखा जाए, ये कहना मुश्किल है. वहीं उपकप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर किसी को संदेह नहीं है. कोई नहीं जानता कि किस मैच में रोहित अकेले ही 200 रन का आंकड़ा पार कर जाएं. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पिछले कुछ सालों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड की गति और उछाल वाली पिचों के लिहाज से ओपनिंग के लिए यह जोड़ी बेहतर साबित होगी.

मध्यक्रम

टीम इंडिया की कप्तानी के साथ ही नंबर 3 के लिए विराट कोहली से बेहतर विकल्प भारत के पास हालिया वक्त में नहीं है. विराट कोहली अकेले ही टीम की नैया पार लगाने के लिए काफी माने जाते हैं. नंबर 4 पर केएल राहुल टीम के लिए बढ़िया विकल्प है. दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल की हालिया फॉर्म अच्छी रही है और उनमें प्रतिभा भी खूब हैं. नंबर 5 पर ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास हार्दिक पांड्या के रूप में बेहतर विकल्प है. आईपीएल 2019 में पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से तहलका मचाए हुए हैं. ऐसे में इंग्लैंड की धरती पर भी पांड्या से बेहतर प्रदर्शन की लय बरकरार रखने की उम्मीद है.

विश्व कप 2019 बेशक महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. ऐसे में नंबर 6 पर धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से मैदान में उतरेंगे. उनका अनुभव विपरीत परिस्थितियों के दौरान भारतीय टीम के लिए अहम साबित होगा. नंबर 7 पर टीम इंडिया नए खिलाड़ी विजय शंकर को मौका दे सकती है. विजय बल्लेबाजी ऑलराउंडर होने के साथ ही मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी कर लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा था.

गेंदबाजी

स्पिनर किसी भी खेल के हालात में गेम चेंजर हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने पिछले कुछ सालों में भारत के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी जगहों पर जाकर भी इन दोनों ने अपने फिरकी का कमाल दिखाया है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है. बुमराह और शमी दोनों ही एकदिवसीय मैचो के बड़े खिलाड़ी हैं. शमी की सफलता की कहानी बयां करने के लिए उनके आंकड़े ही काफी हैं. इंग्लैंड जैसी तेज और उछाल भरी पिचों पर शमी काफी प्रभावी साबित हो सकते है. वहीं बुमराह अपने दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं.

Leave a comment

Cancel reply