भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अंबाती रायुडू के विश्व कप 2019 की टीम में न चुने जाने को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने कहा है कि महज तीन असफलताओं के बाद रायुडू को भारत की विश्व कप टीम से बाहर किए जाना बेहद दुखद है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत को जगह नहीं मिलने पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने मौके का फायदा नहीं उठाया.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को बाहर किए जाने पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए, लेकिन अंबाती रायुडू का बाहर होना चर्चा का विषय है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सफेद गेंद के क्रिकेट में 48 की औसत वाले खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई. चयन में किसी अन्य फैसले से ज्यादा दुखद मेरे लिए यही है.”

उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर कहा, “यह बिल्कुल करारा झटका नहीं है. क्योंकि वह लगातार सफेद गेंद के क्रिकेट का हिस्सा नहीं नहीं रहे हैं. उन्हें कई मौके मिले, लेकिन दुर्भाग्य से वह इनका फायदा नहीं उठा सके. इसलिए इसे झटका नहीं कहा जा सकता.”

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू को जगह नहीं दी गई है, जिसके बाद चयनकर्ताओं को लेकर कड़ी आलोचनाएं हो रही हैं.

Leave a comment