इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया है. वॉन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को विश्व कप की टीम में देखना चाहते हैं. वॉन के अनुसार चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को विश्व कप की टीम में जगह न देकर बड़ी गलती की है. इतना ही नहीं वॉन ने कहा कि पंत को अभी भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने का समय है.

अंग्रेजी टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत ने ऋषभ पंत को विश्व कप की टीम में शामिल न करके बड़ी गलती की है. आप टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को देखिए, वहां शिखर धवन के अलावा सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में पंत का वहां होना ज़रूरी है.”

वॉन ने चयनकर्ताओं से सवाल करते हुए लिखा, “आखिर ऋषभ पंत को विश्व कप की टीम में चयनित क्यों नहीं किया गया… वे अब भी अपने फैसले को बदल सकते हैं.”

उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत ने आखिरी कुछ समय में शानदार प्रदर्शन कर खूब वाह वाही बटोरी है.

Leave a comment